Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

होम मिनिस्टर अमित शाह ने उठाया बड़ा कदम,साइबर क्राइम को रोकने के लिए 3266 वेबसाइट और 805 ऐप्स को किया बंद

होम मिनिस्टर अमित शाह ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए मंगलवर को एक संसदीय समिति की बैठक की, जिसमें 3266 वेबसाइटों और 805 ऐप्स को बैन कर दिया गया है। साथ ही अमित शाह ने बताया कि Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) पोर्टल पर 1 लाख 43 हजार FIR दर्ज की गई हैं। अमित शाह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के करणों से इन ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 12 February 2025

होम मिनिस्टर अमित शाह ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए मंगलवर को एक संसदीय समिति की बैठक की, जिसमें 3266 वेबसाइटों और 805 ऐप्स को बैन कर दिया गया है। साथ ही अमित शाह ने बताया कि Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) पोर्टल पर 1 लाख 43 हजार FIR दर्ज की गई हैं। अमित शाह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के करणों से इन ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है। 6 लाख से ज्यादा संदिग्ध डेटा को पॉइंट किया गया और 19 लाख से ज्यादा म्यूल अकाउंट पकड़े गए, साथ ही 2,038 करोड़ के लेनदेन को रोका गया है।

Ø साइबर क्राइम को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी की साइबर क्राइम को रोकने के लिए 4 रणनीति अपनाई गई है जिसमें कन्वर्जेंस, कोर्डिनेशन, कम्यूनिकेशन और कैपेसिटी शामिल हैं ताकि सूचना मिल सके।

अमित शाह ने कहा कि साइबर क्राइम में इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट्स की पहचान करने के लिए बैंक AI तकनीक का उपयोग करने पर विचार करेंगे ताकि इन अकाउंट्स को ऑपरेट होने से पहले ही बंद कर दिया जाए। राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में साइबर क्राइम को रोकने के लिए 33 फोरेंसिक ट्रेनिंग लैब की स्थापना की गई है।

अमित शाह ने बैठक में शामिल सभी सदस्यों से I-4C की हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार करने की बात भी कहीं। आपको बता दें कि वित्तीय साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज की जा सकती हैं। साइबर अपराध की शिकायत करने के लिए Cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है।

 I-4C पर शिकायत कैसे दर्ज करें

 

·       1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

·       शिकायत दर्ज करने के लिए अपना फोन नंबर देना होगा

·       शिकायत दर्ज होने के बाद आपको एक लॉग-इन आईडी मिलेगी

·       इस आईडी या नंबर से 24 घंटे के अदंर शिकायत पोर्टल पर रजिस्टर करें

·       शिकायत के साथ अन्य जानकारी देनी हो तो उसे साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.