Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Hyundai Exter और Tata Punch दोनों में से कौन है बेस्ट आइए जानते है इनके फीचर्स के बारे में

अगर आप नई कार लेने का सोच रहे है तो आज हम आपको Hyundai Exter और Tata Punch की कीमत, इंजन और फीचर्स के बारे में जानकरी बताने जा रहे है। ताकि आप बेस्ट कार ले सकें।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 21 January 2025

अगर आप नई कार लेने का सोच रहे है तो आज हम आपको Hyundai Exter और Tata Punch की कीमत, इंजन और फीचर्स के बारे में जानकरी बताने जा रहे है। ताकि आप बेस्ट कार ले सकें।

Indian market में बहुत सी ऐसी कारें है जो आपको कम बजट में अच्छा माइलेज देती हैं। नई कार खरीदने के वक्त हमारे पास कई ऐसे ऑप्शन्स होते है जो हमारी ज़रूरत और पसंद के मुताबिक होते हैं जिस कारण हम कंफ्यूज हो जाते हैं। चालिए जानते है Hyundai और Tata Punch के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में

  • Hyundai Exter 

Hyundai  ने अपनी सीएनजी कार एक्सटर Hy-CNG Duo में 1.2 लीटर का ड्यूल फ्यूल इंजन लॉन्च किया है। इस इंजन 69PS की MX के साथ 95.2NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक ये CNG कार 27.1 KM तक माइलेज देती है।

वही फीचर्स Hyundai Exter CNG में स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED टेल लैंप, LED DRSL और ESC, HAC, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है।

Hyundai ने Exter हाई-CNG Duo S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये रखी है। वहीं टॉप मॉडल कार की कीमत 9.38 लाख हैं।

  • Tata Punch

Tata Punch CNG की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन है। यह इंजन 73.5PS की अधिकतम पावर 103 के साथ NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसका इंजन सबसे बेस्ट है।

इसके अलावा Tata Punch CNG की फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने शानदार टर्न इंडीकेटर,ORVM, पावर विंडो, के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे कई बेहतर फीचर्स हैं। इसी के साथ कार में EBD, ABS,और एयरबैग के साथ 4 स्पीकर और 210 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध हैं।

कीमत की बात करे तो Tata Punch CNG की टॉप मॉडल की एक्स शोरुम कीमत 9.38 लाख रखी गई है। वहीं Tata Punch CNG की बात करें तो 7.23 लाख से शुरु होकर 9.85 लाख तक है।

जैसा कि आप देखा सकते है कि Hyundai Exter CNG के मुकाबले Tata Punch CNG कई मामलों में बेहतर है। हालांकि दोनो कारे अपनी जगह पर बेस्ट है।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.