Jharkhand: आस्था या अंधविश्वास , लाल चींटी की चटनी खाइए, कोरोना को कोस दूर भगाए, जानिए पूरी खबर

लाल चींटी मिल जाए तो कोरोनावायरस भाग जाता है, दरअसल झारखंड के ग्रामीण जिस चींटी की बात कर रहे है वह है लाल चित्ति वाली चींटी.

  • 2471
  • 0

कोरोना से मुक्ति पाने के लिए साइंटिस्ट और डॉक्टर्स ना जाने कितने तरह-तरह के उपाय निकाल रहे हैं विटामिन सी और जिंक की टेबलेट के लिए लोगों में मारामारी चल रही है. लेकिन झारखंड के ग्रामीण लोगो का कहना है कि लाल चींटी मिल जाए तो कोरोनावायरस भाग जाता है, दरअसल झारखंड के ग्रामीण जिस चींटी की बात कर रहे है वह है लाल चित्ति वाली चींटी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड स्थित मटकुरवा गांव में लाल चींटी की चटनी खाने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. ग्रामीण के लोगों ने बताया कि अफसोस की बात है कि यह चींटी सर्दी के मौसम में आसानी से मिल जाती है और अभी खोजने पर भी इसका नामोनिशान नहीं मिल रहा. गांव के एक पढ़े-लिखे युवक द्वारा बताया गया कि इस चींटी में विटामिन सी और जिंक दोनों पाए जाते हैं. वही  इस चिट्ठी में टार्टरिक एसिड भी शामिल होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. ठंड के मौसम में इसकी चटनी हमारे गांव में बड़े चाव से खाई जाती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT