Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शानदार’ नौकरी 63 लाख के पैकेज में सालभर काटनी होगी ब्रोक्ली और गोभी

अगर लाखों का पैकेज मिल रहा हो, तो इंसान कई बार वर्क प्रोफाइल भी ठीक से देखना नहीं चाहता. सोचिए अगर सब्ज़ी तोड़ने के लिए साल में 63 लाख रुपये किसी को दिए जाएंगे तो भला उसे क्यों ऐतराज़ होगा

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 29 September 2021

अगर लाखों का पैकेज मिल रहा हो तो इंसान कई बार वर्क प्रोफाइल भी ठीक से देखना नहीं चाहता. सोचिए अगर सब्ज़ी तोड़ने के लिए साल में 63 लाख रुपये किसी को दिए जाएंगे तो भला उसे क्यों ऐतराज़ होगा. यूनाइटेड किंगडम की एक फार्मिंग कंपनी की ओर से पूरे साल गोभी तोड़ने के लिए स्टाफ को भारी-भरकम सैलरी ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही कुछ और भी चीज़ें हैं, जो इस नौकरी की ओर किसी को भी आकर्षित करेंगी.


टी एच क्लेमेंट्स एंड सन लिमिटेड की ओर से दी जा रही इस नौकरी का विज्ञापन बाकायदा ऑनलाइन दिया गया है. विज्ञापन में कहा गया है कि पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोक्ली तोड़ने की नौकरी के लिए हर घंटे 30 यानि भारतीय मुद्रा में 3000 रुपये से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी. साल भर में इस नौकरी के लिए 62,400 यानि 63,11,641 रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. जॉब प्रोफाइल के तौर पर बताया गया है कि ये शारीरिक मेहनत का काम है और पूरे साल इसे करना पड़ेगा. 


इस नौकरी के लिए दो विज्ञापन ऑनलाइन पब्लिश कराए गए हैं. एक विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी पत्तागोभी तोड़ने के लिए की तलाश में है. ये काम पीसवर्क है, यानि जितनी गोभी और ब्रोक्ली तोड़ी जाएंगी, उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे. इस नौकरी में हर घंटे 3000 रुपये कमाने तक की संभावना है. ये काम पूरे साल चलने वाला है. दिलचस्प बात तो ये है कि नौकरी में वेतन हर पीस के हिसाब से मिलेगा, यानि एक दिन में ज्यादा पैसे कमाने का भी विकल्प खुला हुआ है. जितनी सब्ज़ियां तोड़ी जाएंगी, उस हिसाब पैसे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. वैसे भी खेती के काम में इतनी ज़बरदस्त सैलरी का ऑफर ही अपने आपमें काफी चौंकाने वाला है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.