नोएडा के 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से गिराया अवैध निर्माण, सोसाइटी में बंटी मिठाई

महिला से बदसलूकी के आरोप में फरार 'अपमानजनक' श्रीकांत त्यागी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दूर निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के पीछे किए गए.

  • 598
  • 0

महिला से बदसलूकी के आरोप में फरार 'अपमानजनक' श्रीकांत त्यागी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दूर निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के पीछे किए गए अवैध निर्माण को पहले हथौड़े से गिराया जा रहा था. लेकिन बाद में बुलडोजर हरकत में आया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने ओमेक्स सोसाइटी में अपने घर के पीछे 200 गज की दूरी पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करवाया है.

श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को 10-12 मजदूरों ने तोड़ना शुरू किया तो समाज के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने ताली बजाकर बुलडोजर कार्रवाई का स्वागत किया. साथ ही कहा कि इससे श्रीकांत त्यागी जैसे लोगों का मनोबल टूटेगा. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई तीन साल पहले हो जानी चाहिए थी. लेकिन कोई देर से नहीं आया.

बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने नियमों का उल्लंघन कर उनकी आवासीय सोसायटी पर कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं खुद को भाजपा नेता बताने वाले त्यागी तीन दिन पहले सोसाइटी में अपने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के सामने पेड़ लगा रहे थे. इस पर एक महिला ने विरोध किया तो वह भड़क गई और गाली-गलौज करने पर उतर गई. वहीं आरोपित ने अहंकार दिखाते हुए महिला को धक्का भी दिया और मारपीट करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT