Story Content
पाकिस्तान की मेन स्ट्रीम मीडिया पर बैन हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. इमरान ने मंगलवार रात अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- भारत के प्रधानमंत्री देश के बाहर बैठकर फैसले नहीं लेते. पाकिस्तान सरकार दुबई में बैठकर फैसले लेती है.
अदालतों में मुकदमा
9 मई की हिंसा के बाद सेना ने मीडिया को सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी न्यूज चैनल या अखबार खान का नाम तक नहीं लेगा. तब से इमरान सिर्फ यूट्यूब के जरिए ही समर्थकों को संबोधित करते हैं. खान की पार्टी के ज्यादातर नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं. कुछ लोग भागकर दूसरे देशों में पहुंच गए हैं. हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 102 लोगों पर सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि खान को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अरबों डॉलर की संपत्ति
इमरान ने कहा- पाकिस्तान के फैसले आज दुबई में हो रहे हैं. क्या आपने कभी सुना है कि नरेंद्र मोदी देश से बाहर जाते हैं और अपने मंत्रियों को वहां बैठाकर फैसले लेते हैं? क्या ब्रिटेन या यूरोप के नेता देश से बाहर बैठकर फैसले लेते हैं? हम यहां मजे कर रहे हैं. खान ने आगे कहा- आईएसआई ने मुझे बताया है कि इन लोगों की अरबों डॉलर की संपत्ति पाकिस्तान के बाहर है. ये सारी जानकारी मुझे 20 साल पहले जनरल अमजद खान ने दी थी. नवाज शरीफ भारत से कहते थे कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद में शामिल है. आसिफ अली जरदारी अमेरिका पर आरोप लगाते थे और आज मुझे गद्दार कहा जा रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.