Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इमरान प्रताप गढ़ी को ओवैसी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, सभा में जमकर हुआ हंगामा

इमरान प्रताप गढ़ी अल्पसंख्यक क्षेत्र की गोधरा सीट के प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे, जहां सभा में उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई और तोड़ फोड़ करने लगी. और मंच पर सांसद व प्रत्याशी सहित सभी लोगों को घेर लिया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 01 December 2022

गुजरात के गोधरा में कांग्रेस के सांसद इमरान प्रताप गढ़ी की सभा में बुधवार को हंगामा हो गया. इमरान प्रताप गढ़ी को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गई. जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा कर दिया. इमरान प्रताप गढ़ी AICC  के अल्पसंख्यक अध्यक्ष, राज्यसभा के सदस्य और प्रसिद्ध वक्ता भी हैं. अल्पसंख्यक क्षेत्र की गोधरा सीट के प्रत्याशी के प्रचार के लिए प्रताप गढ़ी आए थे, जहां सभा में उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई और तोड़ फोड़ करने लगी और मंच पर सांसद व प्रत्याशी सहित सभी लोगों को घेर लिया. अफरा-तफरी का माहौल इस तरह बनाया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को खतरा पैदा हो गया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल इमरान प्रताप गढ़ी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को लेकर  दिए गए बयान को लेकर लोग नाराज थे. जिसके अल्पसंख्यक समुदाय लोगों ने ही उपद्रव करना शुरु कर दिया. इस घटना के बाद इमरान प्रताप गढ़ी को सभा को बीच में छोड़कर ही जाना पड़ा. सभा में मौजूद स्थानीय नेताओं ने उनको सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीट कर कहा कि सभा के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ. जनता का चिल्लाकर प्यार जताना हंगामा नहीं होता. इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस का मुस्लिम चेहरा हैं. वह हिंदी और उर्दू भाषा के कवि के साथ- साथ अच्छे  वक्ता भी हैं.  

गुजरात में आज डाले जा रहे हैं वोट 

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है. पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट (First Phase Voting) डाले जा रहे हैं. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी (BJP) पिछले 27 साल से गुजरात की सत्ता में है. यहां त्रिकोणीय जंग देखने को मिल सकती है. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से बीजेपी को चुनौती दी जा रही है. आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बता दें कि पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं.




Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.