Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, SSB के तीन जवानों की हुई मौत

बिहार के सपौल नामक जिले में बिजली के प्रतिघात लगने से एसएसबी के तीन जवानों की मृत्यु हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 14 January 2022

बिहार के सपौल नामक जिले में बिजली के प्रतिघात लगने से SSB  के तीन जवानों की मृत्यु हो गई. वहीं नौ लोग बहुत बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन में से 4 को अच्छे बेहतर उपचार के लिये DCMH भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपौल के बीरपुर में SSB 45वीं वाहिनी कैंप में करंट लगने से 3 सैनिकों की जान चली गई और 9 घायल हो गए. जिसमें 4 की हालत बेहद गंभीर है.


यह भी पढ़ें:जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे


SSB में चुने जाने के बाद सभी सैनिक कथित तौर पर सुपौल के बीरपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. प्रशिक्षण के दौरान कैंप शिफ्ट करने के कार्य के समय हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आ गए. जिसमें 3 जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 9 घायल हो गए. आनन-फानन में सारे सैनिकों को SSB ने वीरपुर हास्पिटल में भर्ती कराया. इसके बाद 4 जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बंगाल ट्रेन हादसे में राहत एवं बचाव कार्य जारी, हादसे का वीडियो वायरल


SSB ने कथित तौर पर बिजली विभाग को प्रशिक्षण शिविर के ऊपर से हाई टेंशन तार हटाने के लिए कई बार लिखित पत्र दिया था, लेकिन तार को बार-बार कहने के बाद भी नहीं हटवाया गया जिसके पश्चात तीन सैनिकों की मौत हो गई. घटना के पश्चात SSB के बड़े अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं, वही पुलिस अधीक्षक ने खबर की पूर्ण पुष्टि कर दी है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.