Story Content
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार विपक्ष पर शाब्दिक हमले बोल रखे हैं. लेकिन उन्नाव पहुँचे पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मोदी जी रविवार को उन्नाव की विधानसभा के चंदनखेड़ा ग्राम में एक सभा को संबोधित करने के लिये पहुंचे थे. स्वागत करने के दौरान ही वहाँ मौजूद भाजपा के जिलाध्यक्ष ने राम के दरबार का स्मृति चिन्ह मोदी जी को भेंट किया. जिसके पश्चात उन्होंने मोदी जी के पैर छू लिये. लेकिन पीएम मोदी ने उनको रोक लिया और इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वह उनके पैर न छुएं. लेकिन इन सब के बाद फिर पीएम मोदी ने खुद मंच पर खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष के पैर छू लिये.
जिनके रोम-रोम में प्रभु श्री राम का वास हो, ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया। pic.twitter.com/yR9wOfG6O0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 20, 2022
मोदी जी के चुनावी सभा में पहुंचने से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उन्नाव की सभी छह विधानसभा सीटों के उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य शकुन सिंह और भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार मौजूद थे. प्रधानमंत्री के यहाँ पहुँचने के बाद ये सभी लोग मोदी जी को यहां मिले. इसके बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी के उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार को भगवान राम की मूर्ति प्रधानमंत्री मोदी को सौंपने को कहा. प्रतिमा सौंपते ही अवधेश कटियार प्रधानमंत्री के पैरों में गिर पड़े, जिस पर मोदी जी ने भाजपा जिलाध्यक्ष से ऐसा न करने को कहा. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिये. मोदी जी का यह अपने जिलाध्यक्ष को सादगी से सम्मान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत साझा किया जा रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.