ये हैं देश के 9 गालीबाज़ नेता, जिनकी पहचान गाली बन गई है

सीएम योगी आदित्यनाथ ही नहीं गुस्से में गालियों का इस्तेमाल कर चुके हैं हमारे देश के ये बड़े नेता.

  • 2060
  • 0

गाली हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है. गुस्से में हो या ख़ुशी में, हर समय ज़बान पर चढ़ी होती है. समाज में सार्वजनिक रूप से गाल देना पाप माना गया है. मगर कुछ लोगों से कंट्रोल नहीं होता. दुनिया का हर बंदा गाली तो देता ही है. चाहे बात करें अभिनेता की या फिर नेता की. वैसे हाल ही में इसका ताजा उदाहरण हम सभी को देखने को मिला है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रिपोर्टर को गाली दी है, जिसको लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो देश को चलाने वाले नेता अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर पाए और हो गया बड़ा बवाल.

1. राम नरेश रावत 

सबसे पहले 2019 की बात करते हैं, जब बीजेपी विधायक राम नरेश रावत का ऑडियो काफी वायरल हुआ था. उसमें एक दरोगा को थान में घुसकर पीटने की धमकी देते हुए हमारे मंत्री जी सुनाई दे रहे थे. उनका गुस्सा इतने पर शांत नहीं हुआ, उन्होंने तो धीरे से लगे हाथ एक-दो गाली तक दे डाली.



(ये भी पढ़ें: 6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज)

2. सुरेंद्र सिंह

इस लिस्ट में अब बात करते हैं बीजेपी के एक और विधायक की. उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक अपना आप खोते हुए तहसीलदार को गाली दे चुके हैं. यहां बात हो रही सुरेंद्र सिंह की, जिन्होंने पहले तहसीलदार को धमकी दी उसके बाद गाली सुना दी.


3. सोमनाथ भारती 

आप पार्टी के नेताओं का गुस्सा भी नाक पर रहता है. नेता सोमनाथ भारती  सुदर्शन टीवी की एक महिला एंकर को इंटरव्यू के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल  कर बैठे. वैसे नेताओं को ये समझना चाहिए न की ऐसा करके वो महान नहीं बन जाते हैं.


4. अरविंद केजरीवाल

जिस वक्त सीएम केजरीवाल दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हुए थे तब वो भी कुछ अपशब्द कहते हुए सुनाई दिए. वैसे बात का इतना बवाल नहीं मचा लेकिन क्या है न जुबान तो उनकी फिसली ही गई.


5. रंजन चौधरी

2019 का वक्त था जब लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गंदा नाला कह डाला था. वैसे एक चीज यहां ध्यान देने वाली ये है राजनीति अपनी जगह है और तहजीब अपनी जगह.


(ये भी पढ़ें: 6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज )

6. राजवी त्यागी 

इसके अलावा एक टीवी डिबेट के वक्त कांग्रेस प्रवक्ता राजवी त्यागी ने एंकर अमिश देवगन को एक नहीं बल्कि कई बार गाली देकर चुप कराने की कोशिश की. वो डिबेट मॉब लीचिंग पर आधारित थी.


7. अनंत सिंह 

वैसे अब जिस नेता का हम जिक्र करने जा रहे हैं उसके लिए कृपा आप अपने ईयरफोन को कृपा अपने कानों में लगाने का कष्ट कर लीजिएगा. क्योंकि यहां हम बात कर रहे हैं विधायक अनंत सिंह की.


8. गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान में बीजेपी के बड़े नेता गुलाबचंद कटारिया का नाम चर्चा में रहता है, लेकिन जरा यहां देखिए कैसे वो पत्रकारों संग अपनी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.


9. सतपाल सिंह

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने मां की गाली दी थी. 


वैसे गुस्सा होना स्वाभाविक है लेकिन उसको सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए. हमारे देश के नेताओं को ये समझना चाहिए कि ऐसा करके वो कोई महान काम नहीं कर रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT