इंडोनेशिया में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके, अब सुनामी को लेकर आया अलर्ट

भूकंप के बाद अब मौसम विज्ञान एजेंसी ने इंडोनेशिया में संभावित सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है

  • 903
  • 0

इंडोनेशिया से जुड़ी एक बेहद चिंता भरी खबर इस वक्त सामने आ रही है. इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप के नजदीक मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके बाद अब मौसम विज्ञान एजेंसी ने संभावित सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई में मौजूद था. यह जगह मउमेरे शहर के करीब 112 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. ईस्ट नुसा टेंग्गारा सूबे में मउमेरे दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है.

फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसी स्थिति में खुद की और अपनों की मदद कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि उस वक्त ये समझ नहीं आता है कि आखिरी ऐसी परिस्थिति में हम क्या करें? ऐसे में जानिए सुनामी के खतरे से कैसे बच सकते हैं आप. जिसका जिक्र निम्न तरह से किया गया है. 

- सुनामी चेतवानी के बारे में टीवी या फिर रेडियो के जरिए खबरें सुनते रहें

- पशु-पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें.

- सुनामी आने पर जरूरी सामान लेकर कम से कम 30 मीटर की ऊंची पहाड़ी या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर आप पहुंच जाइए.

-यदि सुनामी का पानी किसी शहर या फिर नगर में घुंस जाए तो किसी पक्की इमारत पर आप चढ़ जाइए.

- कभी भी समुद्र की लहरों को पास से न देखें वरना ये घातक सिद्ध साबित हो सकता है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT