Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Jammu Kashmir: राजौरी में हिंदू परिवारों पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलिस के मुताबिक यह घटना इलाके में तीन घरों पर आतंकवादी हमले के बाद दहशतगर्दों ने यह प्लानिंग रची थी. ठीक एक दिन पहले गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 02 January 2023

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बार फिर से टारगेट किलिंग की घटना हुई है. कश्मीरी पंडितों की लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ लोग विरोध कर रहे थे. तभी दहशतगर्दो ने IED अटैक कर दिया. सोमवार को हुए इस विस्फोट में 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. राजौरी में एक बार भी आतंकवादियों की दस्तक ने लोगों को डर में डाल दिया है.

घटना में 4 की मौत 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस के मुताबिक यह घटना इलाके में तीन घरों पर आतंकवादी हमले के बाद दहशतगर्दों ने यह प्लानिंग रची थी. ठीक एक दिन पहले गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. IED ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह का बयान

जम्मू जोन के  ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि, इस हमले में 4 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लोग घायल हैं. सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. आज सुबह तलाशी के दौरान एक और धमाका हुआ. इस धमाके में एक बच्चे की मृत्यु हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं. 2 आतंकियों के होने की जानकारी मिली है. तलाशी अभियान जारी है. सोमवार को हुए इस विस्फोट में 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. राजौरी में एक बार भी आतंकवादियों की दस्तक ने लोगों को डर में डाल दिया है. 

वर्षों बाद राजौरी में फिर से दहशतगर्दी 

नए साल पर जम्मू-कश्मीर दहल गया था. आतंकियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी. इस आतंकवादी हमले में 4 लोग मारे गए थे, वहीं 6 लोग घायल हो गए थे. 2 आतंकी मुठभेड़ में ढेर हो गए थे.

एलजी मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि कायराना हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ढांगरी गांव पहुंचे, लेकिन मृतकों के घर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लोगों का विरोध झेलना पड़ेगा.

महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को बताया शर्मनाक 

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, हम इस घटना की निंदा करते हैं... गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने इसे सेक्युलर देश बनाया यह और बात है कि इसे गोडसे का मुल्क बना रहे हैं. यहां मुसलमान रोज़ ही मरते हैं लेकिन जहां हमारे हिंदू भाई मरते हैं उसका फायदा एक खुसुसी जमात उठाती है.

फारूक अब्दुल्ला ने जताया दुख

 जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है. बेगुनाहों को मारा जा रहा है. पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज मुसलमान को अलग और हिंदूओं को अलग खड़ा किया जा रहा है। कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है?... इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है.

उमर अब्दुल्ला बोले- सुरक्षाबलों से लापरवाही हुई

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया- मैं राजौरी जिले में इस लक्षित हमले की निंदा करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. IED धमाके के बाद भी उन्होंने ट्वीट किया. इसमें लिखा- सुरक्षाबलों की ओर से इस स्पष्ट लापरवाही की जांच की जानी चाहिए. अतीत में सीखे गए सबकों ने हमें सिखाया है कि मुठभेड़ों/हमलों की जगहों को पूरी तरह से सर्च किए बिना उन्हें लोकल को नहीं सौंपना चाहिए। राजौरी में इस SOP का पालन क्यों नहीं किया गया?


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.