'शराब पिएं, तंबाकू चबाएं, धूम्रपान करें लेकिन...' BJP सांसद का जलसंरक्षण पर चौकाने वाले बयान

मध्य प्रदेश के रिवा में कपूर सभागार में रविवार को आयोजित वर्कशाप के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने भू जल के विषय में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भू जल तेजी से सूखता जा रहा है, इसे बचाया जाना चाहिए...

  • 410
  • 0

मौजूदा समय  में देश में पानी के संकट को देखते हुए जल संरक्षण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ. सरकार जल संरक्षण के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रही है. भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर गर्मियों में पानी की काफी किल्लत का सामना करना पड़ता  है. इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जल संरक्षण को लेकर लोगों को समय-समय पर अभियान चलाकर जागरूक भी किया जाता है. पर कभी कभी जागरूकता अभियान में ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं जो अलग ही संदेश दे देती हैं. ऐसे ही भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक अजीब टिप्पणी की है जो कि काफी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के रिवा में कपूर सभागार में रविवार को आयोजित वर्कशाप के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने भू जल के विषय में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भू जल तेजी से सूखता जा रहा है, इसे बचाया जाना चाहिए... आप शराब पिएं, तंबाकू चबाएं, खरपतवार धूम्रपान करें या गूंध को पतला करें, लेकिन पानी के महत्व को समझें और इसे जरूर बचाएं.’ जनार्दन मिश्रा की यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उनके भाषण का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में सांसद मिश्रा यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि जब आदमी पैसा लगाता है  तो वह चीजों को बचाता है. पानी भी तभी बचेगा जब अपना पैसा लगेगा. इसलिए वह लोगों से कह रहे हैं कि ‘अगर कोई सरकार वॉटर टैक्स माफ करने की घोषणा करती है तो उन्हें बताएं कि हम इसका भुगतान करेंगे, आप बिजली के बिल सहित दूसरे टैक्स को माफ कर सकते हैं.’

भ्रष्टाचार पर की थी टिप्पणी


भाजपा सासंद अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते है, पिछले साल उन्होंने भ्रष्टाटाचार पर एक टिप्पणी थी जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.  रीवा में एक सेमिनार में उन्होंने कहा था, ‘जब लोग सरपंचों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत करने मेरे पास आते हैं, तो मैं उनसे मजाक में कहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार 15 लाख रुपये तक है तो वे मुझे इसके बारे में न बताएं. अगर राशि 15 लाख रुपये से अधिक है,  तो इसे भ्रष्टाचार माना जा सकता है.’


टॉयलेट साफ करने का भी वीडियो वायरल हुआ था

जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो 2018 में भी वायरल हुआ था जिसमें वह नंगे हाथ से शौचालय साफ करते दिखे थे. सांसद मिश्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक बालिका विद्यालय में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. इस दौरान वह स्कूल में मौजूद शौचालय की सफाई करने लग गए थे.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT