कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ का बयान हुआ वायरल, नहीं दी अभी तक कोई सफाई

नकुल नाथ का बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. तमाम राजनीतिक दलों ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि नकुल को अपनी ही पार्टी के नेता पर भरोसा नहीं है तो कोई और या जनता कैसे करेगी?

  • 431
  • 0

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ऐसा बयान दे दिया है जिससे वह चर्चा में आ गए हैं. नकुल नाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जितने लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हैं उससे ज्यादा भीड़ मेरी रैली में होती है'. नकुल नाथ का यह बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

रैली को कर रहे थे संबोधित 

दरअसल, कांग्रेस सांसद नकुल नाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर ये बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. बल्कि यह यात्रा हक के लड़ाई के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी में डर का माहौल पैदा किया जा रहा. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश में व्याप्त महंगाई के खिलाफ है. 

नकुल नाथ ने दिया ये बयान 

नकुल नाथ ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का असल उद्देश्य गिनाते हुए कह दिया कि इस यात्रा में जितनी भीड़ होती है उससे ज्यादा मेरी एक रैली में भीड़ दिखती है.

नकुल नाथ की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं 

नकुल नाथ का बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. तमाम राजनीतिक दलों ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि नकुल को अपनी ही पार्टी के नेता पर भरोसा नहीं है तो कोई और या जनता कैसे करेगी? हालांकि, नकुल नाथ की ओर से इस पर अब तक किसी तरह की सफाई सामने नहीं आई है और ना ही पार्टी के किसी नेता ने इस पर सवाल उठाया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT