Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Kashi-Tamil Sangamam: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर ग्राउंड में माहपर्यंत चलने वाले "काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ किया. साथ ही पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 November 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर से माहपर्यंत चलने वाले काशी-तमिल संगमम का शनिवार को यानी की उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बीएचयू पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर ग्राउंड में माहपर्यंत चलने वाले "काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ किया. साथ ही पीएम मोदी  जनसभा को संबोधित भी करेंगे. 

इन नेताओं पीएम मोदी का किया स्वागत

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया. पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी के. वेंकट रमना घनपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है, जिससे यहां आए तमिलनाडु के लोग भी काफी खुश हैं. 

इस दौरान सीएम योगी ने तमिलनाडु से आए अतिथियों और अधीनम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने वणक्कम किया कहा, विश्वेश्वर की पवित्र धरा पर रामेश्वर की पवित्र धरा से पधारे अतिथियों का स्वागत है. सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है. यह आयोजन आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को जीवित कर रहा है. 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी कार्यक्रम की समीक्षा

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के काशी दौरे से पहले वाराणसी में इसकी तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे. शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री, तमिलनाडु के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और अन्य प्रमुख हित धारकों के साथ बैठक की थी.

16 दिसंबर तक होगा आयोजन

शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है.

इस आयोजन का उद्देश्य

 इस आयोजन का उद्देश्य इन दोनों ही क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एकजुट होने, अपने ज्ञान, संस्कृति व सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान करना है.






Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.