पंजाब चुनाव में बुरी तरह घिरे केजरीवाल, AAP पूर्व नेता कुमार विश्वास ने लगाए कई आरोप

शायर और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के हालिया बयान के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है. ऐसे में कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम पर कई आरोप लगाए हैं. जानिए यहां.

  • 566
  • 0

पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में राज्य की सियासत गरमा गई है. हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने पंजाब और अरविंद केजरीवाल को लेकर एक कमेंट किया था. इसको लेकर राजनीतिक बवाल हो गया है. इसके साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के इस दावे की जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Today: देश में कम हुए कोरोना के मामले, 492 लोगों की हुई मौत

बता दें कि कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है. साथ ही कहा कि कुमार विश्वास ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं या एक स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं. 


इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इसलिए इस मामले की जांच की मांग करते हुए पंजाब के सीएम ने पीएम से अपील की है कि हर पंजाबी की चिंताओं को दूर किया जाए.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed