Patna: लालू के लाल गुस्से में, राबड़ी आवास से बेइज्जती की घूंट लेकर निकले तेजप्रताप

राबड़ी के आवास पहुंचे तेजप्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री के घर से करीब 20 मिनट बाद वे गुस्से में गेट से बाहर निकले उन्होंने आरोप लगाया कि मैं तेजस्वी से बात कर रहा था तभी संजय यादव वहां पहुंचे और मुझे रोका

  • 1060
  • 0

पटना

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में सियासी घमासान अब और तेज होता जा रहा है.जिसमें तेज बंधुओं के बीच चल रहे शीतयुद्ध को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों भाइयों के बीच कहीं दूरियां आ गई हैं. वही राबड़ी के आवास पहुंचे तेजप्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री के घर से करीब 20 मिनट बाद वे गुस्से में गेट से बाहर निकले उन्होंने आरोप लगाया कि मैं तेजस्वी से बात कर रहा था तभी संजय यादव वहां पहुंचे और मुझे रोका. संजय यादव तेजस्वी के साथ कमरे के अंदर गए. तेज प्रताप ने कहा कि संजय यादव कौन हैं, जो बीच में बोलकर रुक जाते हैं?

तेज प्रताप ने कहा कि संजय यादव ने तेजस्वी से बात नहीं करने दी

लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुस्से में राबड़ी के आवास से बाहर निकले मीडियाकर्मियों से कहा कि वह यहां तेजस्वी यादव से बात करने के लिए जगदानंद सिंह को लेकर चल रहे विवाद के बारे में ही आए थे. लेकिन तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने उन्हें बात करने से रोक दिया और तेजस्वी यादव के साथ अंदर चले गए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि दो भाइयों के बीच बातचीत को रोकने वाला संजय यादव कौन है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोग पूछें कि संजय यादव ने उन्हें तेजस्वी यादव से बात करने के लिए क्यों रोका. 

दरअसल तेज प्रताप ने इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था. इसके बाद तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को भी उनके निशाने पर लिया गया है.आपको बता दें कि बुधवार को जब जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को हटाया तो छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. तब तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को हरियाणा का प्रवासी सलाहकार बताया था. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा था कि जो व्यक्ति हरियाणा में सरपंच भी नहीं बना सकता, वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देगा.

 

तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार ही नहीं संजय यादव भी हैं बेहद करीबी

वही हरियाणा के रहने वाले संजय यादव कई सालों से तेजस्वी यादव के साथ राजनीतिक सलाहकार के तौर पर जुड़े हुए हैं. दिल्ली में बैठक के बाद संजय यादव की क्षमता को देखते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना राजनीतिक सलाहकार बना लिया. कहा जाता है कि संजय यादव न सिर्फ राजनीतिक सलाहकार हैं बल्कि तेजस्वी यादव के रिश्तेदार भी हैं. राजद सूत्र बताते हैं कि बिहार विधानसभा 2020 में चुनाव प्रचार पूरी तरह से संजय यादव के हाथ में था, जिसके चलते राजद बिहार में नंबर एक पार्टी बनकर उभर सकती है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT