Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Corona Update: एक दिन में कोरोना वायरस के 12,000 नए मामले आए सामने, 562 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटो में 42,625 कोरोना के नए मामले सामने आए और संक्रमण में 562 मौत हुई है

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 04 August 2021

देश में कोरोना के मामलों में 2 दिन बाद फिर से उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटो में देशभर में कोरोना वायरस( corona virus) के 42,625 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 36,668 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है. अब तक देश में कुल 3,09,33,022 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है. पिछले 24 घंटो में 562 लोगो की मौत हो चुकी है. देश में रिकवरी रेट अभी 97.37 फीसदी चल रहा है.


देश में फिलहाल Covid–19 के 4,10,353 एक्टिव केस है. यह अकड़ा कुल संक्रमित मामलो का 1.29 फीसदी है. देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 48.52 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटो में वैक्सीन की 62 लाख 53 हजार 741 खुराक लोगो को दी गई है.


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR)  ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,47,518 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,31,42,307 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. 


देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह दर 2.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से नीचे रहते हुए 2.31 फीसदी दर्ज की गई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.