Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Assembly Elections 2021: खड़गपुर रैली में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में देंगे भाषण

पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में चुनावी रैली करेंगे।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 20 March 2021

चुनाव प्रचार के लिहाज से आज शनिवार का दिन बेहद खास है। जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की आज 2 चुनावी रैलियों में पहली रैली बंगाल के खड़गपुर में हुई।  रैली के दौरान पीएम मोदी ने भाषण में कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार। यहां जानिए रैली से जुड़े अब तक के सारे अपडेट...

12:22 PM- पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास होगा। 

12:19 PM- बंगाल में माफिया उघोग चरम सीमा पर- पीएम मोदी

12:15 PM - पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि दीदी ने लूटमार करने वाली सरकार  दी है। 

11:57 AM- खड़गपुर रैली में पीएम मोदी की हुंकार-बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार

पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। आज भी कई राज्यों में चुनावी हलचल है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में चुनावी रैली करेंगे। इसके साथ ही आज कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी किए जाने की संभावना है। 

 11:29 AM- चुनाव आयोग  का 23 मार्च को बंगाल दौरा

चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और दोनों साथी आयुक्त उत्तर बंगाल के जिलाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बैठक में दक्षिण बंगाल के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इस दौरे की महत्वपूर्ण बात ये है कि बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पूर्ण पीठ का यह पहला राज्य का दौरा होगा। 

पीएम मोदी की आज 2 रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे। खड़गपुर में मोदी 11 बजे भाषण देंगे तो 3.15 बजे असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे।  इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने अपनी रैली में ममता बनर्जी पर हमला किया। उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर "तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति" का आरोप लगाया। 

असम में राहुल गांधी की रैली

आज भी चुनावी राज्यों में राजनीतिक हलचल बना रहेगा। वही बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहेंगे।  दोनों नेता चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीटर पर लिखा, कल और परसों असम और पश्चिम बंगाल में रहूंगा। वही कल 20 मार्च को मैं खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) और छाबुआ(असम) में रैलियों को संबोधित करुंगा। अपने भाषण में बीजेपी के विकास के एजेंडे को बताऊंगा। यह साफ है कि  आगामी चुनावों में दोनों राज्य एनडीए को चुनना चाहते हैं। 27 मार्च से असम में तीन चरणों और पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधान सभा चुनाव होने हैं। 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.