Story Content
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हजरतगंज इलाके में सड़क पर खड़ी कार को नगर निगम की क्रेन से उठा लिया गया. उसके बाद जो हुआ उसे देख निगम के हाथ-पांव फूल गए.
यह भी पढ़ें: हिजाब मसले पर सामने आया ओवैसी का ट्वीट
हजरतगंज में क्रेन ने उठाई कार
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर निगम की क्रेन लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सड़क पर खड़े वाहनों को हटा रही थी. इसी बीच उसने एक कार उठा ली. टीम में शामिल लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि कार में पहले से कोई बैठा है. वह चिल्लाता रहा लेकिन क्रेन के चालक और साथ में आए नगर निगम के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी. लखनऊ की सड़कों पर जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी 2022 : लॉर्ड शार्दुल पर हुई पैसों की झमाझम बरसात
निगम अधिकारी दे रहे हैं गजब तर्क
इस अद्भुत कारनामे के बाद अब निगम अधिकारी बचाव में बहस करने में लगे हैं. क्रेन के चालक का कहना है कि अचानक मालिक कार उठाकर आ गया और अपनी कार में बैठ गया. इसके बाद उन्होंने टीम में शामिल लोगों से गाली-गलौज की. ऐसे में कार के साथ ही उसे भी उठाकर कसमांडा अपार्टमेंट ले जाया गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.