Story Content
मध्यप्रदेश के रिवा में एक ट्रेनी विमान क्रैस होने से गुरुवार की रात 11.30 बजे भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में एक पायलेट की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है. बताया जा रहा है कि विमान एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया जिससे क्रैस हो गया और जोर धमाका हुआ जिसके बाद प्लेन में आग लग गई. धमाके की आवाज सुन कर आस पास के घरों में सो रहे लोग दहशत से बाहर निकल आए.
हादसे के असल वजह का पता नहीं चल सका
इस हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई. वहीं घायल इंटर्न का इलाज चल रहा है. उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी ट्रेनिंग देती है. इस हादसे की असल वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंम्भिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है. मृतक पायलट का नाम कैप्टन विमल कुमार (54) था. छात्र सोनू यादव (22) ट्रेनिंग ले रहा था.
निजी कंपनी का है विमान
रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्लेन पेड़ से टकराय फिर मंदिर की शिखर से टकरा गया था. हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है. वहीं, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है. निजी कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है. पुलिस को उमरी गांव में प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.