जम्मू-कश्मीर में हुआ बड़ा हादसा, टनल गिरने से कई मजदूर घायल

रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि बचाव अभियान अभी भी जारी है. यह हादसा कल यानि गुरुवार को रात 10 बजे के करीब हुआ था.

  • 519
  • 0

जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया. वहां के रामबन और रामसू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अंडरकंशट्रंक्सन टनल अचानक गिर गया. इस टनल के गिरने से लगभग 13 मजदूर, जो वहां काम कर रहे थे, वो वहीं टनल से गिरने वाले मलवे के नीचे दब गए. इसमें से 3 मजदीरों को बचा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- ट्रेन में जुगाड़ लगाकर मस्त निंद फरमाता शक्स

रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि बचाव अभियान अभी भी जारी है. यह हादसा कल यानि गुरुवार को रात 10 बजे के करीब हुआ था. यह हादसा नेशनल हाइवे के पास खुनी नाला पर हुआ, जहां टनल का निर्माण हो रहा है.  

ये भी पढ़ें:- रिलिज हुई भुलभूलैया-2, अक्षय कुमार को कितना टक्कर दिया है कार्तिक आर्यन ने

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'मैं DC मुसरत इस्लाम के लगातार संपर्क में हूं. करीब 10 मजदूर मलबे में दबे हैं, अन्य 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT