Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

झारखंड में बड़ा रेल हादसा: आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, 3 लोगों की मौत, 4 घायल।

झारखंड के बरहेट क्षेत्र में दो मालगाड़ियों के टक्कारने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो रखे है जिन्हे पास के अस्पातल में भेजा गया है। दोनों रेल गाड़िया के टक्करने से इंजन में आग लग गई।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 01 April 2025

इस हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। इस घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। एक शव को अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक शव अभी भी वहीं फंसा हुआ है। रेल गाड़ी में जिन चार लोगों की मौत हुई है, वे सभी रेलकर्मी और CISF के जवान थे।

दरअसल ये मालगाड़ियां ललमटिया (झारखंड) से फरक्का (पश्चिम बंगाल) के NTPC में जा रही थीं। जब बरहेट में ये मालगाड़ियां आपस में टकराईं, तो इनके इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं, जिस कारण आग और ज्यादा फैल गई और हादसा काफी गंभीर हो गया।

इस हादसे के बाद से बरहेट की रेलवे लाइन को 2 या 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, अभी रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि दोनों मालगाड़ियां एक ही रेल पटरी पर कैसे आ गईं। ये घाटन करीब मंगलवार को 3 बजे के आस-पास हुई थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कर्मचारियों के साथ मिलकर मदद की और घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.