Story Content
इस हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। इस घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। एक शव को अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक शव अभी भी वहीं फंसा हुआ है। रेल गाड़ी में जिन चार लोगों की मौत हुई है, वे सभी रेलकर्मी और CISF के जवान थे।
दरअसल ये मालगाड़ियां ललमटिया (झारखंड) से फरक्का (पश्चिम बंगाल) के NTPC में जा रही थीं। जब बरहेट में ये
मालगाड़ियां आपस में टकराईं, तो
इनके इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं, जिस कारण आग और ज्यादा फैल गई और हादसा
काफी गंभीर हो गया।
इस हादसे के बाद से बरहेट की रेलवे लाइन को 2 या 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, अभी रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि दोनों मालगाड़ियां एक ही रेल पटरी पर कैसे आ गईं। ये घाटन करीब मंगलवार को 3 बजे के आस-पास हुई थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कर्मचारियों के साथ मिलकर मदद की और घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.