Story Content
कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना कहर भारत में दिखाना शुरु कर दिया है. ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही है कि देश के कई राज्यों की स्थिति इस वक्त खराब हो रही है. सरकार के अनेकों प्रयासों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्हीं लोगों में मुंबई के शाहनवाज शेख का नाम भी शामिल है. शेख की तरफ से मिल रही मदद ने उन्हें इलाके में ‘ऑक्सीजन मैन’ बना दिया है. वे अपने स्तर पर लोगों तक ऑक्सीजन की मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख के पास लोगों के लगातार ऑक्सीजन की मांग के साथ फोन आ रहे थे. ऐसे में सभी तक मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीमित संसाधन होने की वजह से वे कुछ ही लोगों तक मदद पहुंचा पाते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मरीजों तक ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखने के लिए अपनी एसयूवी तक बेच डाली. उन्होंने बताया कि 22 लाख रुपये में अपनी गाड़ी को बेचने के बाद उन्होंने 160 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर मरीजों तक पहुंचाने का काम किया है.
रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि बीते साल उनके एक दोस्त की पत्नी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी, लेकिन कमी होने की वजह से उनकी ऑटो रिक्शा में ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ही उन्होंने लोगों की मदद करने की सोची. आज ये आलम है कि उन्होंने जरूरतमदों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर तक जारी किया है. साथ ही लोगों को मदद सही वक्त पर मिलती रहे, इसके लिए वॉर रूम भी तैयार किया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि अब तक 4 हजार से अधिक लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा चुके हैं. पहले ऑक्सीजन के लिए आने वाले कॉल की संख्या 50 तक होती थी. लेकिन अब वो बढ़कर 500 से अधिक होती है. पिछले साल कोरोना के दौर में भी उन्होंने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचने का काम किया था. हालांकि, उस दौरान उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार बेचने का फैसला किया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.