Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नागिन 7 की कास्टिंग पर बड़ा अपडेट, विवियन डीसेना और प्रियंका चाहर चौधरी आ सकते हैं नजर!

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' की अनाउंसमेंट के बाद अब इसकी कास्टिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स लीड रोल के लिए विवियन डीसेना और प्रियंका चाहर चौधरी को कास्ट करने का मन बना रहे हैं। शो का पहला टीजर 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर रिलीज हो सकता है।

Advertisement
Image Credit: social media
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 19 February 2025

एकता कपूर का पॉपुलर शो 'नागिन 7' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो की अनाउंसमेंट हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच 'नागिन 7' की कास्टिंग को लेकर कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

कौन होगा शो का लीड स्टार?

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने 'नागिन 7' की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम शुरू कर दिया है। शुरुआती चर्चाओं में विवियन डीसेना, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय के नाम लीड रोल के लिए सामने आ रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चैनल विवियन डीसेना को शो में नागराज के किरदार में देखना चाहता है। विवियन डीसेना इन दिनों 'बिग बॉस 18' की पॉपुलैरिटी एंजॉय कर रहे हैं और इससे पहले वह मधुबाला, शक्ति, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और सिर्फ तुम जैसे हिट शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं।

वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी भी चैनल का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने उडारियां और बिग बॉस जैसे शोज़ में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो फैंस को विवियन और प्रियंका की जोड़ी इस शो में देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

कब ऑनएयर होगा नागिन 7?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 7' की लॉन्चिंग IPL 2025 के बाद की जाएगी। चैनल इस शो को जल्दबाजी में नहीं लाना चाहता क्योंकि वे दर्शकों को बेस्ट कंटेंट देना चाहते हैं।

इसके अलावा, चर्चा है कि शो का पहला टीजर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा।

फैंस इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेसब्री से नई अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहिए Instafeed के साथ!

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.