रस्सा-कस्सी के बीच नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष, चार कार्यकारी अध्‍यक्ष भी बनाए गए

दूसरी ओर, कांग्रेस में ताकत दिखाने का क्रम रविवार सुबह से ही शुरू हो गया.

  • 1215
  • 0

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश प्रधान बनाने की घोषणा कर दी गई है. चार कार्यकारी अध्‍यक्ष भी बनाए गए हैं. कार्यकारी अध्‍यक्ष संगत सिंह गिलजान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा होंगे. कांग्रेस हाईकमान की ओर से अभी थोड़ी देर पहले इसकी घोषणा की गई है. पवन गोयल प्लांनिग बोर्ड फरीदकोट के चेयरमैन है. पुराने कांग्रेसी है. डैनी विधायक व दलित नेता है.


- नवजोत सिंह सिद्धू - पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष

- संगत सिंह गिलजान - कार्यकारी अध्‍यक्ष

- सुखजिंदर सिंह डैनी- कार्यकारी अध्‍यक्ष

- पवन गाेयल - कार्यकारी अध्‍यक्ष

- कुलजीत सिंह नागरा- कार्यकारी अध्‍यक्ष

इससे पहले दिन में नवजोत सिद्धू कांग्रेस के विधायकों व नेताओं के साथ मुलाकात कर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे रहे. इसके साथ ही नवजोत सिद्धू के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद कमान संभाल ली थी. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसद व नेताओं को फोन किया था. इसके बाद सिद्धू का विरोध कर रहे नेताओं के सुर नरम पड़ गए थे. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी सिद्धू के मामले में आलाकमान के फैसले को मनाने की बात कही थी. सोनिया ने सांसदों व नेताओं से की खुद बातचीत, सिद्धू के नाम की घोषणा में अभी लग सकता है समय.


इससे पहले पार्टी अध्यक्ष के फोन आने के बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाने का विरोध कर रहे सांसदों व नेताओं के सुर भी नरम पड़ने गए थे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान और यूथ कांग्रेस के प्रधान ने सोमवार को बैठक बुला ली है. बताया जाता है कि इसमें प्रस्ताव पारित सिद्धू की नियुक्ति का स्‍वागत किया जाएगा. दूसरी ओर समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, राज्‍यसभा सदस्‍य प्रताप सिंह बाजवा ने नई दिल्‍ली में कहा था कि हम पार्टी हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे. स‍ोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मुझसे शिष्‍टाचार के नाते मिलने आए थे. मैंने उनको कोई सलाह नहीं दी.

दूसरी ओर, कांग्रेस में ताकत दिखाने का क्रम रविवार सुबह से ही शुरू हो गया. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के विधायकों व नेताओं से मिलने के लिए निकल पड़े. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस के सांसदों की बैठक की. इस बैठक की पृष्ठ भूमि शनिवार रात ही तय हो गई थी. जब बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. इस बैठक में सांसद परनीत कौर, मनीष तिवारी, चौधर संतोख सिंह, गुरजीत औजला, जसबीर डिंपा, रवनीत बिट्टू मो. सदीप और बाजवा व शमशेर सिंह दूलो मौजूद थे.

वहीं, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसदों को फोन किया. जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह दूलो ने सोनिया गांधी से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में जातिय संतुलन को बैठाना आवश्यक है. अगर वह जट को प्रदेश प्रधान बनाना चाहती हैं तो मुख्यमंत्री दलित होना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री को जट रखना है तो प्रदेश प्रधान की कमान दलित को दी जाए. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने बाकी के सांसदों से भी बातचीत की.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT