Story Content
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस कई चीजों से जूझ रही है. इन्ही सब बातों के बीच आज पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. इससे पहले उनकी मुलाकात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी हुई थी. उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी.
सूत्रों के अनुसार, फिल्हाल कांग्रेस सिद्धू को कोई अहम जिम्मेदारी देकर उन्हें मनाना चाहती है. दूसरी तरफ सिद्धू लगातार इस बात का जिक्र कर रहें हैं की मुख्यमंत्री उनके साथ काम नहीं कर सकते. कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक मोर्चा निकला था जिसमे पंजाब कांग्रेस के कुछ नेता और खुद सिद्धू उस मोर्चे में मुख्यमंत्री के खिलाफ थे.
सिद्धू का मानना है की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई अहम कदम उठाया गया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.