Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अध्यक्ष चुनने के लिए NCP की बैठक जारी, महासचिव जितेंद्र आव्हाड का सभी पदों से इस्तीफा

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने NCP में जारी खींचतान पर कहा कि पवार के NCP अध्यक्ष का पद छोड़ने से महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा। यह NCP का अंदरूनी मामला है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 May 2023

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के अध्यक्ष शरद पवार ने 2 अप्रैल को इस्तीफा देकर सबको चौका दिया. पवार के इस्तीफे के अगले दिन बुधवार को महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग चल रही है. नए अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रीया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम रेस में आगे चल रहा है. 

शरद पवार ने इस्तीफे में क्या लिखा? 

बता दें कि मंगलवार को शरद पवार ने इस्तीफे में लिखा, 'मेरे साथियों! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं. मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा. लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है. मैं मुंबई, पुणे, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं. आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा.

खतरे में NCP का अस्तित्व 

वहीं शरद पवार के इस्तीफे के बाद, सियासी पंडितों का कहना है कि एनसीपी का अस्तित्व खतरे में है. कुछ का कहना है, शरद पवार साहब की पावर कम हो रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिलने वाला है. महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल चल के बीच कई तरह की संभावनाएं बन रही हैं.

NCP में जारी खींचतान का प्रभाव गठबंधन पर नहीं पड़ेगा: अघाड़ी

उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने NCP में जारी खींचतान पर कहा कि पवार के NCP अध्यक्ष का पद छोड़ने से महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा. यह NCP का अंदरूनी मामला है.

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर होने वाला; BJP

इस बीच बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर होने वाला है. घोष ने कहा महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल चल रही थी.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.