नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल के किए दर्शन, पत्नी की सलामती की मांगी कामना

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं. ई-कार्ट से महाकाल लोक का दर्शन करने के बाद वे महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की.

  • 382
  • 0

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं. ई-कार्ट से महाकाल लोक का दर्शन करने के बाद वे महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की. नेपाल के पीएम प्रचंड महाकाल महालोक के दर्शन कर इंदौर पहुंच गए हैं. जल्द ही वे यहां ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचेंगे. पीएम प्रचंड के आने से पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड की साफ-सफाई कर छिड़काव कर फूलों से सजाया गया है.

महाकाल की शरण

नेपाल के पीएम प्रचंड महाकाल महालोक का दर्शन कर बाबा महाकाल की शरण में पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के लिए गर्भगृह में बाबा महाकाल का विशेष पूजन किया. उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं. बाबा के पूजन के समय पीएम प्रचंड के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी नजर आए. राजकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने नेपाल के पीएम का पूजन कराया.

धार्मिक नगरी उज्जैन 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव व प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व अधीक्षक सचिन शर्मा ने उनका स्वागत किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT