Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Nitin Desai Passed Away: नही रहे बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई, हत्या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

Nitin Desai Daughter Mansi:बॉलिवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया है जिससे पूरा बॉलीवुड हिल गया है। इसी बीच यह गुत्थी नहीं सुलझ रही कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 07 August 2023

Nitin Desai Passed Away: बॉलिवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया है जिससे पूरा बॉलीवुड हिल गया है। इसी बीच यह गुत्थी नहीं सुलझ रही कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। दरअसल 2 जुलाई को डायरेक्टर नितिन ने अपने एनडी स्टूडियो में आत्महत्या की इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो में ही किया गया। आपको बता दें कि इस हादसे के पहले नितिन देसाई ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी जिसमें उन्होंने खुले तौर पर बताया था कि वह आत्महत्या क्यों कर रही हैं। इसके बाद से अब नितिन देसाई की बेटी मानसी ने महाराष्ट्र सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए इस मामले की जांच के लिए अपील की है वह अपने पिता के लिए इंसाफ मांग रही हैं।


बेटी ने मीडिया में किया खुलासा

अपनी पिता की मृत्यु के बाद मानसी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि उनके पिता किसी के साथ फ्रॉड नहीं करना चाहते थे। वह अपने कर्जदार ओ की एक-एक पाई लौट आने ही वाले थे। जिसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस तक को भी बेच दिया था। इतना ही नहीं आगे बताते हुए मानसी ने कहा कि मेरे पिता ने 181 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था और लगभग इसे चुका भी चुके थे।


पिता ने बेच दिया ऑफिस

मानसी ने बताते हुए आगे कहा कि वह अपना पूरा कर्ज चुकाने ही वाले थे। लेकिन उसी दौरान लोन वालों ने उनसे 6 महीने का ब्याज एडवांस में ही मांगना शुरू कर दिया था। एडवांस देने के लिए उनके पापा को अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा। वह अपने कर्जदारों का पैसा नहीं रखना चाहते थे  इतना ही नहीं मानसी ने मीडिया के सामने अनुरोध करते हुए कहा कि, बिना किसी पुख्ता जानकारी के उनके पिता के बारे में कोई ऐसी वैसी खबरें ना दिखाएं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.