नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की कर रहे थे तस्करी

पिछले दिनों एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी जब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा था। इसी बीच इस तरह की एक और खबर सामने आ रही है, जब एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

एल्विश यादव
  • 68
  • 0

पिछले दिनों एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी जब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा था। इसी बीच इस तरह की एक और खबर सामने आ रही है, जब एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि, यूट्यूबर को यूपी पुलिस की तरफ से कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं बीते दिनों पुलिस ने सांपों के जहर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार हुए यूटुबर एल्विश यादव

एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में नोएडा पुलिस बड़ा एक्शन ले रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इसी बीच एल्विश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश यादव पुलिस वालों के साथ न्यायालय में आते हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। बता दें कि, सूरजपुर कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया गया है। पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्विट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुल मिलाकर 9 सांप बरामद हुए थे जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो मुंह वाले सांप पाए गए हैं।

नोएडा पुलिस का स्टेटमेंट

नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985, जिसे एनडीपीएस एक्ट के रूप में जाना जाता है। इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि एलविश यादव पर 461/2023, 284,289,120बी वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं सबूत के आधार पर एल्विश यादव से पूछताछ किया जा रहा है, एल्विश यादव पर एनडीपीसी एक्ट भी लगाया गया है। जांच के दौरान यह पाया गया है कि बरामद किए गए सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में किया जा रहा था, इसके सबूत भी मिले हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT