कोरोना के वैरियेंट ओमिक्रोन के लक्षणों में आये नये बदलाव

अब ओमीक्रोन के कुछ लक्षणों में बदलाव की बात सामने आने लगी है. हर संक्रमित मरीज में यह लक्षण अलग-अलग तरह से सामने दिखाई पड़ रहे हैं.

  • 570
  • 0

भारत में अब भी कोरोना रोज निकल रहे नये-नये मामले लगातार चिंता के विषय बने हुए है. हर दिन निकल रहे नये-नये तरह के मामले भारतीय नागरिकों के लिये चिंता का विषय बने हुए हैं. देश के लगभग सभी राज्य अभी तक कोरोना के नये-नवेले वैरिएंट ओमीक्रोन से ही परेशान चल रहे थे और इससे ज्यादा राहत मिली भी नहीं थी कि ओमिक्रोन ने अब नये लक्षण दिखाये हैं. ज्यादातर कोरोना से संक्रमित लोग ओमीक्रोन वैरिएंट से ही ग्रसित हैं. लेकिन अब ओमीक्रोन के कुछ लक्षणों में बदलाव की बात सामने आने लगी है. हर संक्रमित मरीज में यह लक्षण अलग-अलग तरह से सामने दिखाई पड़ रहे हैं.

Also read:क्या है यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सबसे बड़ी ताकत "ऑपरेशन गंगा"


बता चलें, ओमीक्रोन के अब 20 नये लक्षणों के पकड़ में आने की बात बताई जा रही है. इनमें बताया यह भी बताया जा रहा है कि शरीर में ये लक्षण कब तक बने रहेंगे. कोरोना के ओमिक्रोन वैरियेंट से ग्रसित ज्यादातर मरीजों में अधिकांशतः यही लक्षण देखने को मिल रहे हैं. आइये नज़र डालते हैं ओमीक्रोन के नये 20 लक्षणों पर, तेज सिर दर्द, नाक बहना, थकान महसूस होना, छींकें आना, गले में खराश होना, लगातार खाँसी आना, कर्कश आवाज निकलना, ठंड लगना, कंपकंपी होना, बुखार, चक्कर लगना, ब्रेन फॉग, सुगंध बदल जाना, आँखों में दर्द होना, माँसपेशियों में दर्द होना, भूख न लगना, सुगंध महसूस ना कर पाना, छाती में दर्द होना, ग्रंथियों में सूजन, कमजोरी व त्वचा में रैशेज होना आदी शामिल हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT