Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

उमर अब्दुल्ला ने पीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कश्मीर दौरे को लेकर कसा तंज

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर यात्रा को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है।

Advertisement
Image Credit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 07 March 2024

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर यात्रा को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उन्होंने यह कहा है कि, 'पीएम मोदी के कार्यक्रम में कोई भी शख्स अपनी मर्जी से शामिल नहीं होगा।' इसके अलावा उमर अब्दुल्ला आरोप लगाते हैं कि, 'बीजेपी ने भीड़ जुटाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की मदद ली है।' बता दें कि, उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी की यात्रा को लेकर टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने लिखा है, "कल गोदी मीडिया और एजेंसियां श्रीनगर में पीएम मोदी को सुनने के लिए इकट्ठा हुई ऐतिहासिक भीड़ के बारे में बातें करेंगे। वह आसानी से यह बताना भूल जाएंगे कि, वहां मौजूद लगभग कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से इसमें शामिल नहीं होगा।" 

लोगों की भागीदारी वह वैकल्पिक है - उमर अब्दुल्ला 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा है कि, "तानाशाह जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री के लिए भीड़ जुटाने के लिए हर संभव कोशिश की है क्योंकि, बीजेपी प्रशासन के बिना जम्मू-कश्मीर में कुछ भी संभाला नहीं जा सकता। इतना ही नहीं कर्मचारियों को हजारों की तादाद में आयोजन स्थल तक जाने के लिए सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच ठंडे तापमान में खड़ा होने के लिए कहा जा रहा है, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। यह भागीदारी वैकल्पिक नहीं है, अनिवार्य है। जो कर्मचारी उपस्थित नहीं होते, उन्हें उनके विभाग प्रमुखों की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी जाती है।"

370 हटने के बाद पीएम का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा

बता दें कि, आर्टिकल 370 हटाने के बाद यह एक ऐसा पहला मौका है, जब जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी जा रहे हैं, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 'पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री करोड़ों रुपए लागत की परियोजनाओं की सौगात जम्मू-कश्मीर को देने वाले हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.