भारत 10 सितंबर को लॉन्‍च करेगा युद्धपोत

10 सितंबर को भारतीय नौसेना देश का पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप(Missile Tracking Ship) लॉन्‍च करने वाली है.

  • 2110
  • 0

भारत की समुद्री ताकत में और भी बढ़ोतरी होने वाली है. अभी 10 सितंबर को भारतीय नौसेना देश का पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप (Missile Tracking Ship) लॉन्‍च करने वाली है. इस पहली मिसाइल ट्रैकिंग शिप का नाम आईएनएस ध्रुव (INS Dhruv) रखा गया है. दुश्‍मन की हर मिसाइल को यह युद्धपोत हवा में ही पहचान लेने में सक्षम है. परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों को इससे आसानी से पहचाना जा सकता है. एनएसए अजित डोभाल इसे विशाखापट्टनम में लॉन्‍च करेंगे.


आपको बता दें इस पहली मिसाइल ट्रैकिंग शिप लॉन्‍च करके भारत 5वां देश बन जाएगा जिसके पास यह शिल्पविधि होगी. अभी तक ऐसे युद्धपोत सिर्फ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन के पास ही हैं. इस युद्धपोत को हिंदुस्‍तान शिपयार्ड ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर तैयार किया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT