वाराणसी दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी की हुई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की.राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी

  • 859
  • 0

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की.राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी. 

पिछले दिनों हुए केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बदलाव को लेकर यह मुलाकात हुई है. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी किया था और वहां 1500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

हाल में मोदी कैबिनेट का विस्तार करते हुए 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इनमें से असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 36 नए चेहरों को शामिल किया गया और साथ ही  7 मंत्रियों का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा भी दिया गया. 

इस विस्तार के बाद मोदी सरकार में मंत्रियों की संख्या अब बढ़कर 78 हो गई है. 

अब मोदी सरकार की कैबिनेट में युवा, पेशेवर और अनुभवी को तवज्जु दी गई है. आपको बता दें की अगले साल जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जैसे- उत्तर प्रदेश, गुजरात उनका कैबिनेट में खास ख्याल रखा गया है. इसके अलावा बाकी राज्यों से भी प्रतिनिधि कैबिनेट में जगह दी गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT