Taliban: काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबानियों ने की फायरिंग

पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आइएसआइ प्रमुख फैज हमीद के काबुल दौरे से अफगानिस्तान में बाहरी दखल को लेकर गुस्से में हैं.

  • 1083
  • 0

अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए तालिबान की मदद करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ काबुल से लेकर अमेरिका तक में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच खबर यह भी आ रही हैं कि काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो पर तालिबानियों ने फायरिंग की है. पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आइएसआइ प्रमुख फैज हमीद के काबुल दौरे से अफगानिस्तान में बाहरी दखल को लेकर गुस्से में हैं. 



 जानकारी के मुताबिक काबुल में राष्ट्रपति पैलेस के पास भारी संख्या में लोग पाकिस्तान और आइएसआइ के चीफ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां मौजूद तालिबान के लड़ाकों ने लोगो पर फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल लोगों के मारे जाने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली हैं.



तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन का जल्द ऐलान करने का भरोसा दिलाया हैं. तालिबान की तरफ से नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान, चीन, रूस, ईरान, कतर और तुर्की जैसे देशों को न्योता भेजे जाने की खबर है।  आपको बता दे कि चीन तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहा हैं और उसने पाकिस्तान और रूस के साथ काबुल में अपने दूतावास को चालू रखा हैं. 







RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT