Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Haryana Flood: हरियाणा पंजाब में बारिश से हाहाकार, हाईवे पर भरा पानी

Haryana News: हरियाणा में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश कई राज्यों के लिए मुसीबत बन गई है. राज्य के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में जल भराव हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 July 2023

Haryana Weather News: हरियाणा-पंजाब के कुछ जिलों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरु कर दी है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश मुसीबत बन गई है. राज्य के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में जल भराव हो गया है. इस बरसात से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. नदीं नाले उफान पर आ गए हैं. सड़कें तालाब बन गई हैं. हर तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है. कई जगह तो सड़कें भी बह गई हैं. 

हरियाणा पंजाब का संपर्क टूटा

इतना ही नहीं अंबाला नदी उफान पर आ गई है. दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर पानी लग गया है. जिसके चलते रोड को बंद करना पड़ा है. इससे पंजाब और हरियाणा का संपर्क टूट गया है. बाढ़ का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाली ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं. इस बारिश का असर किसानों पर भी पड़ा है. हरियाणा में किसानों कि फसल बरबाद हो गई है. खेतों में पानी भर गया है. जिससे फसल डूब गई हैं. प्रशासन लोगों की मदद के लिए जुटा हुआ है. 

उफान पर 3 नदियां 

10 जुलाई को हुई बारिश से उफनाई टांगरी, मारकंडा और घग्गर तीनों नदियों ने अंबाला में तबाही मचाई है. जिससे अंबाला करीब 40 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. टांगरी नदी के उफान के चलते आसपास के क्षेत्रों में पानी लग गया है. बीती रात 400 से ज्यादा लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. प्रशासन की ओर से बचाव अभियान जारी है. साथ ही सेना को भी अलर्ट किया गया है.  

हथिनीकुंड बैराज का जल स्तर बढ़ा 

दरअसल, पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हरियाणा में हथिनी कुंड बैराज का जलस्तर बढ़कर 1.90 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया. जबकि इससे पहले एक लाख क्यूसेक पानी होने पर बैराज का हूटर बज उठा और खतरे को देखते हुए बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए. इससे हरियाणा में और दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है. साथ ही हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है.  


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.