Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ बने जनरल असीम मुनीर, पीएम शरीफ ने किया नाम का ऐलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने काफी आशंकाओं और अफवाहों के बीच जनरल मुनीर के नाम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल थे.

  • 372
  • 0

पाकिस्तान ने नए आर्मी चीफ के नाम का एलान कर दिया है. अब पाकिस्तानी आर्मी के नए चीफ जनरल असीम मुनीर होगें. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने काफी आशंकाओं और अफवाहों के बीच जनरल मुनीर के नाम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल थे. जिसके बाद जनरल मुनीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनरल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का बदनाम नाम माना जाता है. असीम मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे. जनरल मुनीर के अलावा ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्‍वॉइन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ कमेटी (CJCSC) के तौर पर नियुक्‍त किया गया है. मरियम औरंगजेब के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्‍वी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और इससे जुड़ा विवरण भी उन्हें भेज दिया गया है.

जानिए कौन हैं जनरल मुनीर ?

लें जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी होंगे. मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं. साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं. इस दौरान उनके कई ऐसे किस्से सामने आए, जिनकी वजह से उन्हें आईएसआई का एक बदनाम अफसर माना जाता था. दिलचस्प बात है कि ले. जनरल मुनीर सितंबर 2022 में रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल बढ़ाकर 27 नवंबर तक किया गया था. अब यह तय हो चुका है कि अगले तीन साल के लिए वह सेना प्रमुख के पद पर रहेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT