Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने पुंछ में LoC के पास 3 घुसपैठिए पकड़े, भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है. इनके पास से एक IED और नार्को सहित कुछ हथियार बरामद हुआ है.

  • 195
  • 0

 Jammu Kashmir Border Operation: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 30/31 मई की रात को खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे तीन-चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने रोकने की कोशिश की. इसके बाद आतंकी ने जवानों के उपर फायरिंग करने लगे. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कुछ आतंकी मारे गए हैं. 

एक जवान घायल 

जम्मू-कश्मीर डिफेंस के PRO के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर 30/31 मई की रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ पार करने का प्रयास करते 3-4 आतंकवादियों को रोका. इसके बाद उन लोगों ने पर सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई  करते हुए आतंकवादियों पर फायरिंग की. जिसमें 3 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. 

प्रेशर कूकर में 10 किलो IED बरामद 

अधिकारियों के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है. इनके पास से एक IED और नार्को सहित कुछ हथियार बरामद हुआ है. गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है. गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों की पहचान  मोहम्मद रियाज (23), मोहम्मद फारूक (26), और मोहम्मद जुबैर (22) के रुप में हुई है. सभी करमारा के निवासी हैं. फारूक के पैर में गोली लगी है. इनके पास से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT