अफगानिस्तान पर नियंत्रण रखने के लिए पाकिस्तान की नई चाल, रुपयों के साथ करेंगे व्यापार

शौकत ने कहा:- पाकिस्तान अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को सही जगह पर लाने में उसका साथ देगा और एक स्पेशल टीम भी वहां भेज सकता है.

  • 904
  • 0

पाकिस्तान अपने उत्तरी-पश्चिमी पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में बनाई गई नई तालिबान की सरकार को पुरे दिल से अपना साथ दे रहा है और इस वजह से तालिबान भी अब पाकिस्तान को अपना घर बताने लगा है. इसी बीच ये खबर आ रही है कोई पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन ने तालिबान के साथ एक व्यापार करने का फैसला किया है जिसमें पाकिस्तान अपनी करेंसी अफगानिस्तान में चलाएगा. 

शौकत ने कहा:- अफगानिस्तान के हालातों पर लगातार नजर बनी हुई है. पाकिस्तान अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को सही जगह पर लाने में उसका साथ देगा और एक स्पेशल टीम भी वहां भेज सकता है.आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ-साथ अन्य कई संस्थाओं ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली फंड को रोक दिया है जिससे तालिबान सरकार संकट में पड़ गया है कि कैसे देश चलाया जाये.

अगर देखा जाए तो पाकिस्तान की भी अर्थव्यवस्था कुछ अच्छी नहीं है लेकिन फिर भी वो अफगानिस्तान में बनी नई सरकार की मदद करना चाह रहा है. पाकिस्तानी वित्तमंत्री तारिन ने कहा कि पाकिस्तान को कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान के साथ व्यापार का परिणाम दिखने लगेंगे. इसके साथ-साथ उनके द्वारा कहा जा रहा है कि सरकार पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी करना चाह रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के कई बड़े मंत्री ने तालिबान को सही ठहराया है, जब पूरी दुनिया के बड़े-बड़े मंत्रियों को उलझन थी कि अफगानिस्तान में तालिबान कि सरकार बनने कि मंजूरी दी जाए या नहीं तब पाकिस्तान की सरकार तालिबानियों से दोस्ती करने कि सोच रहे थे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को बातचीत के दौरान कहा कि अफगानिस्तान की संपत्तियों को अनफ्रीज कर दिया जाना चाहिए ताकि उनका इस्तेमाल हो सकें.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT