Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 71 हजार बेरोजगारों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले-मैं खुद को हमेशा विद्यार्थी मानता हूं

पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी अपने आप को एक विद्यार्थी मानता हूं. मैं कभी ये नहीं सोचता कि मुझे सब कुछ आता है और अब कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. आप भी कभी ऐसा मत सोचना कि आप सब कुछ सीख गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 April 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यानी की आज रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर दिया. पींएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस दौरान कर्मियों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 70,000 से ज़्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है, आप सभी को बधाई. NDA और भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज़ गति से चल रही है. कल ही मध्य प्रदेश में 22,000 से ज़्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना: PM

पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी अपने आप को एक विद्यार्थी मानता हूं. मैं कभी ये नहीं सोचता कि मुझे सब कुछ आता है और अब कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. आप भी कभी ऐसा मत सोचना कि आप सब कुछ सीख गए हैं. सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना. पीएम ने कहा कि 2014 से पहले एक महीने में सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाती थी, आज हम हर महीने लगभग 6 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बना रहे हैं. तब हिसाब मीटर में होता था और आज किलोमीटर में हो रहा है.

गैस नेटवर्क का हुआ विस्तार 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,  2014 में देश में 70 से भी कम जिलों में गैस नेटवर्क का विस्तार हुआ था और आज यह संख्या बढ़कर 630 पहुंच गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सड़कों की लंबाई भी 4 लाख किलोमीटर से कम थी, लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर सवा 7 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो चुका है.

देश में 660 मेडिकल कॉलेज

पीएम मोदी ने कहा देश का हेल्थ सेक्टर भी Employment Generation का बेहतरीन उदाहरण बन रहा है. 2014 में भारत में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे ,जबकि आज 660 मेडिकल कॉलेज हैं. आज पहले के मुकाबले दोगुनी संख्या में डॉक्टर तैयार हो रहे हैं. 

रोजगार मेले का आज चौथा पर्व: केंद्रीय मंत्री

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, ने कहा समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, रोजगार मेले का आज चौथा पर्व था. आज PM मोदी ने 71 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि से कई तरह के नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.