Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

"भारत का अपमान खुद पीएम मोदी करते हैं", लंदन में बोले राहुल गांधी

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है. मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 05 March 2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा नेताओं के भारत को बदनाम करने वाले बयान को लेकर कहा कि "पीएम मोदी ने खुद कहा है कि पिछले 60-70 सालों में कुछ भी नहीं किया गया है. उन्होंने हर भारतीय के दादा-दादी का अपमान किया है जिसे भारत ने एक दशक पहले खो दिया है. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि कैम्ब्रिज लेक्चर में उन्होंने कभी कुछ भी गलत नहीं कहा है. बीजेपी को चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना पसंद है."

बीजेपी भारत को बदनाम करने का आरोप लगा रही है: राहुल 

राहुल गांधी ने एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा उन पर बीजेपी भारत को बदनाम करने का आरोप लगा रही है. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा की तुलना तीन दशक पुरानी भाजपा की रथ यात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की भी एक रथयात्रा थी, एक अंतर है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यात्रा का केंद्र एक रथ था जो कि एक राजा का प्रतीक है. वहीं हमारा रथ लोगों को जुटाने काम काम कर रहा था.

भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है: राहुल गांधी

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है. मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है. खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है. मेरे ऊपर आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं.”

आरएसएस और भाजपा को हराना है

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा को हराने की जरूरत लोगों के मन में गहराई तक बैठ गई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा पर कमेंट करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा ने उन संस्थानों को अपने कब्जे में ले लिया है जिन्हें तटस्थ रहना चाहिए था.  भारत जोड़ो यात्रा में बहुत अंडर करंट था. राहुल से जब यह पूछा गया कि क्या आप अगले पीएम उम्मीदवार होंगे? इस पर उन्होंने कहा इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. सेंट्रल आइडिया भाजपा और आरएसएस को हराना है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.