Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इंडिया गठबंधन पर बोले पीएम मोदी, गांधी जी के तीन बंदरों की तरह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, पीएम का यह दौरा ऐसे समय में शुरू हुआ है जब राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली पर खींचातानी चल रही है।

Advertisement
Image Credit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 01 March 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, पीएम का यह दौरा ऐसे समय में शुरू हुआ है जब राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली पर खींचातानी चल रही है। बता दें कि, पीएम ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यह कहा है कि, 'इंडिया' गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप है और इससे पूरा देश दुखी है। 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं पर उन्होंने बड़ी बात बोली है जिसमें कहा है कि, 'आंख, कान, नाक, मुंह गांधी जी के तीन बंदरों की तरह' बंद करने का आरोप लगाया है। 

टीएमसी पर पीएम का निशाना

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए संदेशखाली घटना का जिक्र करते हैं, जिसमें उन्होंने न केवल सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ही नहीं, बल्कि विपक्षी इंडिया के नेताओं को भी निशाना बनाया है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा है कि, टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी कहते हैं कि, देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति आज पूरा देश देख रहा है। मां, माटी, धनुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है वह देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है।

ममता दीदी को भी लगी फटकार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, ममता दीदी ने और टीएमसी के लोगों ने आरोपियों को बचाने के लिए जो किया जा सकता है वो किया, बीजेपी के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खाई और मुसीबत झेली आरोपियों को दबाव में गिरफ्तार करना पड़ा। टीएमसी का यह अपराधी नेता करीब 2 महीने से फरार है, कोई तो होगा जो उनको बचाता रहा है। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से यह पूछा कि, क्या ऐसी टीएमसी को आप माफ करेंगे ?

आपको शर्म आनी चाहिए - पीएम

प्रधानमंत्री ने आगे यह भी कहा है कि, "माताओं और बहनों के साथ जो हुआ क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे ? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है, क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है ? आपको शर्म आनी चाहिए।"

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.