Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं, बौद्ध शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अमृतकाल में भारत के पास अपने भविष्य के लिए विशाल लक्ष्य भी हैं और वैश्विक कल्याण के नए संकल्प भी हैं. भारत ने आज अनेक विषयों पर विश्व में नई पहल की हैं और इसमें हमारी बहुत बड़ी प्रेरणा भगवान बुद्ध हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 20 April 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लिया. इस विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन में दुनिया के अलग-अलग 30 देशों से अधिक करीब 170 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस दो दिवसीय विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन में शांति, पर्यावरण, नैतिकता, स्वास्थ्य, सतत विकास और बौद्ध संघ जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी.पीएम ने सम्मेलन को संबोधित किया. 

बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़ कर एक बोध हैं:PM

उन्होंने कहा, इस धरती की परंपरा है- अतिथि देवो भव: अथार्त अतिथि हमारे लिए देवता के समान होते हैं लेकिन भगवान बुद्ध के विचारों को जीने वाले इतने व्यक्तित्व जब हमारे सामने हों तो साक्षात बुद्ध की उपस्थिति का एहसास होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़ कर एक बोध हैं, बुद्ध स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच हैं, बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं और बुद्ध की ये चेतना चिरंतर है निरंतर है. यह सोच शाश्वत है, ये बोध अविस्मरणीय है.

भारत ने अनेक विषयों पर विश्व में नई पहल की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अमृतकाल में भारत के पास अपने भविष्य के लिए विशाल लक्ष्य भी हैं और वैश्विक कल्याण के नए संकल्प भी हैं. भारत ने आज अनेक विषयों पर विश्व में नई पहल की हैं और इसमें हमारी बहुत बड़ी प्रेरणा भगवान बुद्ध हैं. पीएम ने कहा कि, दुनिया में अलग-अलग देशों में शांति मिशन हो या फिर तुर्की के भूकंप जैसी आपदा हो, भारत अपना पूरा सामर्थ्य लगाकर हर संकट के समय मानवता के साथ खड़ा होता है, 'मम भाव' से खड़ा होता है.

पीएम मोदी ने बुद्ध  प्रदर्शनी का किया दौरा 

वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में पीएम ने कहा, हमें विश्व को सुखी बनाना है तो स्व से निकलकर संसार, संकुचित सोच को त्यागकर, समग्रता का ये बुद्ध मंत्र ही एकमात्र रास्ता है. आज ये समय की मांग है कि हर व्यक्ति की, हर राष्ट्र की प्राथमिकता अपने देश के हित के साथ ही विश्व हित भी हो. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बुद्ध प्रदर्शनी का दौरा किया. 

PM ने बौद्ध संस्कृति के प्रचार के लिए कई कदम उठाए 

वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने देश में बौद्ध संस्कृति के प्रचार और संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं. 2014 से भारत सरकार ने बौद्ध धर्म से संबंधित और भगवान बुद्ध से जुड़े सभी आयोजनों में प्रमुख भूमिका निभाई है. 

30 से अधिक देशों ने लिया हिस्सा 

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, इस विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन में दुनिया के अलग-अलग 30 देशों से अधिक करीब 170 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं और इस दो दिवसीय विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन में शांति, पर्यावरण, नैतिकता, स्वास्थ्य, सतत विकास और बौद्ध संघ जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी. विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि विश्व कल्याण के लिए एक बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय पहल है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.