पीएम मोदी लाल किले से आज देश को करेंगे संबोधित, रचेंगे इतिहास

पीएम मोदी लाल किले पर संबोधन करके इतिहास रचेंगे. पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन आज रात 9.15 मिनट पर होगा. यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्मारक से देश को संबोधित करेंगे.

  • 582
  • 0
पीएम मोदी आज रात 9.15 बजे देश को संबोधित करेंगे. यह दूसरी बार है जब मोदी इस स्मारक से देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम ने 2018 में नेताजी सुभाष चंद्र बोष के द्वारा गठित आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था.


पीएम मोदी का संबोधन

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी लाल किले से 9.15 मिनट पर देश को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. दो दिवसीय इस प्रकाश पर्व समारोह में देश के अलग अलग हिस्सों से रागी और बच्चे भाग लेने पहुंच रहे है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बनेंगे. जो सूर्यास्त के बाद किले से पहली बार देश को संबोधित करेंगे. हालांकि पीएम मोदी का यह संबोधन लाल किले की प्राचीर से न होकर किले के मैदान से होगा.
कार्यक्रम का भव्य आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है. इसमें गुरु तेग बहादुर के जीवन को दर्शाने वाला लाइट शो भी होगा और इसके साथ ही सिक्खों का पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका का भी आयोजन किया गया है. वहीं संस्कृति मंत्रालय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 400वें प्रकाश पर्व के लिए लाल किले को इसलिए चुना गया है क्योंकि औरंगजेब ने 1675 में उन्हें यहीं से फांसी देने का आदेश दिया था. आपको बता दें कि गुरु तेग बहादुर सिक्खों के नौवें गुरु है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT