राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे देंगे जवाब, सदन में हंगामे होने के आसार

बीते दिन मंगलवार को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर लोकसभा में कई सवाल उठाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 पर थे, ऐसा कौन सा जादू हुआ?

  • 283
  • 0

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज फिर हंगामे के आसार हैं. भारत जोड़ो यात्रा से लौटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बज़ट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण और अदाणी मामले को लेकर सरकार पर जमकर बरसे और केंद्र सरकार से जवाब मांगा. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं. 

राहुल गांधी बीजेपी पर बोले थे जमकर हमला 

दरअसल, बीते दिन मंगलवार को राहुल गांधी ने अदाणी मुद्दे को लेकर लोकसभा में कई सवाल उठाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अदाणी 609 पर थे, ऐसा कौन सा जादू हुआ? जब से बीजेपी सत्ता में आई है वो अचानक तीसरे नंबर पर आ गए.  राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अदाणी समूह को दिए गए. 

राहुल ने पूछे कई सवाल 

राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक के बाद एक कई सवाल सदन में पूछे. जिसमें किसी देश में पीएम के दौरे के बाद अडानी को कितनी बार वहाँ ठेका मिला? आपके साथ अडानी जी ने कितनी बार विदेश यात्री की? पिछले 20 साल में अडानी से भारतीय जनता पार्टी को कितना पैसा मिला?' जैसे कई सवाल पूछे गए.

भाजपा सांसद ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी

इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है.  उन्होंने विशेषाधिकार के तहत कार्रवाई की मांग की है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी पर सदन की अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाए. उन्होंने कोई तथ्य भी प्रस्तुत नहीं किए। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT