हिमाचल में बागी नेता को पीएम मोदी का फोन, कहा चुनाव न लड़ो

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं. ऐसे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के मंडी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया

  • 486
  • 0

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं. ऐसे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के मंडी पहुंचे  और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'कमल का फूल' ही बीजेपी है. कमल के फूल पर मिला हुआ वोट उन्हें मजबूत करेगा.


मोदी ने बागी नेता को फोन किया

मोदी के इस संबोधन के बाद  कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर किया है और कहा है कि पीएम मोदी ने उनके बागी नेता को खुद फोन किया है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा यह वीडियो कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने शेयर किया है. इस विडियो में यह दावा किया है कि पीएम मोदी ने हिमाचल के फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार को फोन कर चुनाव से हट जाने को कहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि मैं कुछ नहीं सुनूंगा.

अध्यक्ष जेपी नड्डा की शिकायत

वीडियो में कृपाल परमार प्रधानमंत्री मोदी से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शिकायत करते नजर आ रहे हैं. नेता कृपाल परमार ने कहा कि जेपी नड्डा उन्हें 15 साल से जलील करते आ रहे हैं. जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा तुम पर हक है. यदि तुम्हारी जिंदगी में मेरा कोई रोल है, जिसके जवाब में परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है. आपका कहना मेरे लिए भगवान के आदेश के बराबर है. वहीं अभी तक इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 21 सीटों पर भाजपा के नेता बागी हुए हैं. ऐसे में हाईकमान को इस बात का भय है कि बगावत के चलते पार्टी को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है. जिसको लेकर ही पीएम मोदी ने शनिवार को मंडी से हिमाचल की जनता को यह भी संदेश दिया कि कैंडिडेट कौन है, इस पर मत जाइए. आपको बता दें कि 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव प्रचार के लिए बस 3 दिन बचे हैं और बीजेपी अपनी शाख बचाने और सरकार रिपीट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का हिमाचल प्रदेश का चुनाव बहुत खास है. इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, राज्य के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT