मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में बदलाव की संभावना, 8 जुलाई तक सभी मीटिंग कैंसिल

आज पीएम आवास में केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक होनी है.

  • 1316
  • 0

मोदी सरकार में नई मंत्रियों की एंट्री होने की संभावना है. इसके विस्तार की कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, अगले 24-48 घंटों में कैबिनेट में बदलाव हो सकता है. खास बात यह है कि पीएमओ ने इसके मद्देनज़र 8 जुलाई तक की पहले से निर्धारित सभी बैठकें टाल दी हैं.

पीएम के आदेश पर नए मंत्रियों को दिल्ली में बुला लिया गया है. खबर के अनुसार  आज पीएम आवास में केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक होनी है. आज ही फैसला लिया जाएगा कि किन मंत्रियों को सरकार में शामिल किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, आज पीएम मोदी के आवास पर होने वाली बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होने वाले थे. इससे पहले भी पीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT