Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जापान, न्यू पपुआ गिनी और आस्ट्रेलिया समेत तीन देशों की 6 दिन की यात्रा समापन करके गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. एयर पोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी समेत कई नेता मौजूद थे. पीएम मोदी को तीनों देशों में बहुत सम्मान मिला और आस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत हुआ.
'विदेश में भारत के गौरव गान करते समय मेरी आंखें नीचे नहीं होती': PM
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं.
पीएम मोदी ने समर्थकों की तारीफ की
पीएम ने कहा, ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने कोई बात बताता है तो दुनिया विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं. ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं. हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है.
इस दौरे का समय पूरी तरह उपयोग किया: PM
प्राइमिनिस्टर मोदी ने कहा, मैंने इस दौरे का अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया है. 40 से अधिक महत्वपूर्ण लोगों के साथ मिलने का अवसर मिला. भारत में जी20 की प्लानिंग का इतना प्रभाव है कि जी 7 समूह में मिलने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें भारत के ताकत की पहचान जी 20 में गए प्रतिनिधियों से मिली हैं वे इससे अभिभूत हैं. इस पर किस भारतवासी के गर्व नहीं होगा?
हिंदुस्तान की संस्कृति महान: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है. जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.