Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PNB ग्राहकों को मिलेंगे अब ये फायदे

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 01 September 2021

अब पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन की पेशकश के तहत रिटेल प्रोडक्ट्स पर सभी सर्विस फ्री और प्रोसेसिंग फी माफ कर दिया है. 


आपको बता दे, कि इसका सीधा फायदा उन सभी ग्राहकों को मिलेगा जो PNB से होम लोन (Home  loan) या कार लोन (Car Loan) लेने की योजना बना रहे है. बैंक ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए लोन की उपलब्धता और वहनीयता बढ़ाने के लिए एक त्यौहार बोनान्ज़ा ऑफर (festival bonanza offer) शुरू किया है, जिस में बैंक अपने सभी प्रमुख रिटेल उत्पादों जैसे होम लोन, कार लोन, माई प्रॉपर्टी लोन, पेंशन व गोल्ड लोन पर सभी तरह के सेवा शुल्क/प्रोसेसिंग फीस एवं डॉक्यूमेंटेशन चार्ज माफ कर रहा है.


जाने ब्याज दरें?

अब होम लोन पर 6.8 फीसदी व कार लोन पर 7.15 फीसदी ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. दूसरी तरफ बैंक जन सामान्य को 8.95 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहा है. इन सबके साथ बैंक ने होम लोन पर कम ब्याज दरों के साथ टॉपअप का भी एलान किया है. 


PNB ग्राहक इन सभी ऑफर का लाभ पीएनबी की देश भर में किसी शाखा अथवा डिजिटल चैनलों के माध्यम से 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते है.





Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.